उत्तर प्रदेश

हाथरस कांड : CBI जांच के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों को पद से हटाया गया

हाथरस कांड की जांच करते हुए सीबीआई की टीम लगातार मामले की तह तक जाने के प्रयास में लगी हुई है। घटना को लेकर मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों पर इसकी गाज गिरी है।

सोमवार को सीबीआई टीम की पूछताछ के बाद मेडिकल कॉलेज के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर दो डॉक्टरों डॉ. उबैद इम्तियाज उल हक और डॉ. मोहम्मद अजीमुद्दीन मलिक को पद से हटा दिया गया है।

ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. एसएएच जैदी की तरफ से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि संबंधित दोनों डॉक्टर किसी भी प्रकार की अपनी ड्यूटी को आगे परफॉर्म न करें।

पद से हटाए गए डॉक्टरों ने इसको लेकर रोष जताया है और कहा है कि हमने महामारी के दौरान अपनी सेवाएं दी। इसके बाद भी हमारे संबंध में सहानुभूति से विचार नहीं किया गया। इस प्रकरण को लेकर आरडीए ने विरोध जताया है।

Related Articles

Back to top button