चीन में बढ़ा कोरोना संक्रमण का कहर, सामने आए 11 नए मामले
हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों के जीवन को बर्बादी के कगार पर लेकर खड़ा कर दिया है, हर दिन इस वायरस के कारण लोगों का जीना मरना एक होता जा रहा है. दुनियाभर के हर एक कोने में इस वायरस का हाहाकार बढ़ता ही जा रहा है.
वहीं चीन में कोविड-19 के 11 नये केस दर्ज किये गये हैं और ये सभी मामले विदेशी नागरिकों से संबंधित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि देश में मंगलवार को विदेशी नागरिकों से संबंधित कोरोनावायरस 11 नये केस दर्ज किये गये। इनमें से गुआंगडोंग तथा सिचुआन में क्रमशः तीन-तीन, शंघाई तथा हेनान में क्रमश दो-दो और फुजियान में एक केस दर्ज किया गया।
स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश में अब तक 2,918 विदेशी नागरिकों को उपचार के बाद विभिन्न हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है, जबकि 235 विदेशी नागरिकों का इस वक़्त विभिन्न हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। देश में अब एक भी विदेशी नागरिक की कोरोना की वजह से मौत नहीं हुई हैं।