बिहार विधानसभा चुनाव : बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन हुए कोरोना संक्रमित
गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पटना में भाजपा का घोषणापत्र जारी करेंगी। इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य में प्रचार की कमान संभालेंगे। वे बाढ, सासाराम और औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के स्टार प्रचार सैयद शाहनवाज हुसैन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। वहीं राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी और मंगल पांडेय को लेकर मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे भी वायरस की चपेट में आ गए हैं।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल बाढ, सासाराम और औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कार्यकर्ताओं के साथ छपरा, मोतिहारी, समस्तीपुर में बैठक करेंगे।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी रामगढ़, हिसुआ, लखीसराय, वैशाली में सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की पांच संयुक्त चुनावी सभा- सीवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में होगी। वहीं सांसद मनोज तिवारी सीवान, भागलपुर और नवादा में जनसभा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की रोहतास, कैमूर और बक्सर में चुनावी सभाएं होंगी।