पूजा पंडाल में लगी सोनू सूद की मूर्ति बॉलीवुड एक्टर ने ट्वीट कर कही ये बात
कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन से लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सबसे ज्यादा समस्याएं प्रवासी मजदूरों को हुईं, जो अपने गांव घर से दूर बड़े शहरों में काम कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे.
डेली बेसिस पर कमाई करने वाले ऐसे मजदूरों की लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी और वह पैदल ही 1000-1500 किलोमीटर का सफर तय कर अपने-अपने गांव वापस लौटने लगे. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से उन मजदूरों का दर्द देखा नहीं गया. जिस तरह से उन्होंने मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद की थी, वह वाकई सराहनीय है.
We have installed a statue of actor Sonu Sood so that people can take inspiration from him to help people in need: Srinjay Dutta, member of Prafulla Kanan Welfare Association, in Kolkata https://t.co/6ne3v3FAZF pic.twitter.com/VD8clsa6O9
— ANI (@ANI) October 21, 2020
बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती. सबसे खास बात तो यह है कि सोनू अब भी लोगों की मदद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए जो भी सोनू से मदद मांगता है, सोनू उसकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ऐसे में कई लोग सोनू को भगवान का दर्जा देने लगे हैं
West Bengal: A Durga puja committee has chosen the hardships faced by migrant labourers during COVID-induced lockdown as the theme for its puja pandal in Kolkata. The committee has also installed an idol of actor Sonu Sood to honour his service to the labourers during lockdown. pic.twitter.com/dTLlJyetdG
— ANI (@ANI) October 21, 2020
दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समिति ने अपने पूजा पंडाल में सोनू सूद की मूर्ति लगाई है और उन्हें ‘भगवान’ का दर्जा दिया है. इस पर सोनू ने एक ट्वीट के जरिए आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह उनका अब तक का सबसे बड़ा अवॉर्ड है.
https://twitter.com/SonuSood/status/1318908736576966657?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1318908736576966657%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_0&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-sonu-sood-tweeted-after-seen-his-statue-in-durga-puja-pandal-3304829.html
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रफुल्ला कन्नन वेलफेयर असोसिएशन नाम की पूजा समिति ने जो पंडाल इस साल तैयार किया है, वह ‘प्रवासी मजदूर’ के थीम पर बेस्ड है.
इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए सोनू सूद को सम्मान दिया है और उनकी एक मूर्ति भी पंडाल में लगाई है. इस पूजा समिति के सदस्य सृंजय दत्ता ने कहा कि समिति ने सोनू सूद की मूर्ति इसलिए लगवाई है, ताकि लोग उनसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरणा ले सके.