बीजेपी का घोषणा पत्र जारी बिहार की जनता के लिए वादों का खोला पिटारा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मत डाले जाएंगे. ऐसे में चुनाव प्रचार के साथ ही घोषणा पत्र जारी करने का दौर भी जारी है. इसी सिलसिले में भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.
बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. निर्मला सीतारमण ने बीजेपी के संकल्प पत्र के जरिये बिहार की जनता के लिए वादों का पिटारा खोला है. बीजेपी ने इस घोषणा पत्र के जरिये युवाओं और किसानों को साधने की कोशिश की है.
बीजेपी द्वारा जारी इस घोषणापत्र के साथ ही एक वीडियो भी रिलीज किया गया है. घोषणापत्र में 5 साल में 19 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ने की घोषणा की गई है. साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने की भी बात है. बीजेपी ने बिहार में एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का भी संकल्प लिया है. इसके अलावा पार्टी ने कोरोना वायरस महामारी का टीका बनने के बाद सभी को मुफ्त में टीका देने का भी वादा किया है.
बिहार चुनाव को लेकर गुरुवार को पटना में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत कई अन्य बड़े नेता पहुंचे हैं.
बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमने बिहार को संवारने का काम किया है. अब और निखारने का काम करेंगे. हमने घोषणापत्र जनता के सुझावों से बनाया है. हमारे घोषणापत्र में युवा किसान, छात्र दलित सभी वर्ग के विकास का ज़िक्र है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए वादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बीजेपी के संकल्प पत्र में 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने, हिंदी भाषा में तकनीकी शिक्षा देने, 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी देने, 30 लाख लोगों को पक्का मकान देने, आईटी सेक्टर में 5 लाख लोगों को नौकरी देने जैसे कई वादे किए गए हैं.