LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशबिहार

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिहार के लोगों को दी ये बड़ी सुविधा

दिवाली को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बिहार के लोगों को बड़ी सुविधा दी है. यहां यूपी से बिहार के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है. इसके लिए राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से बिहार के गया के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई. बता दें कि लॉकडाउन के चलते ये बस सेवाएं स्थगित थीं.

लखनऊ के अलावा गोरखपुर समेत पांच अन्य जिलों से भी बिहार के लिए कुल 85 बसें शुरू की जाएंगी. इसके लिए विभाग ने रूट, टाइम टेबल और किराया सूची जारी कर दी है. जिन जिलों से बस सेवाएं शुरू की गई हैं, उनका विवरण निम्न प्रकार से है.

1- लखनऊ से वाराणसी होते हुए गया तक बस जाएगी. यह सफर औरंगाबाद के रास्ते से तय होगा.
2- गोरखपुर से छपरा, सिवान, मोतिहारी, रक्सौल, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के लिए बस मिलेगी.
3- वाराणसी से डेहरी, भभुआ, बक्सर, गया, पटना और औरगांबाद तक की सेवा शुरू हुई.
4- आजमगढ़ से बलिया से बक्सर वाया फेफना, बयानी, बलिया से छपरा और बलिया से पटना तक बस जाएगी.
5- गाजियाबाद से पटना, किशनगंज, नालंदा व बक्सर तक की बस मिलेगी.

चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने जानकरी दी कि बिहार के गया के लिए साधारण बस सेवा शुरू की गई है. इसके लिए गया तक एक यात्री का किराया 685 रुपये तय किया गया है. यह बस रोज सुबह साढ़े आठ बजे लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से रवाना होगी और रात 9 बजे गया पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button