आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सासाराम में अपनी पहली रैली की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रैली में मौजूद हैं. पीएम मोदी ने बिहार के लोगों के लिए अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की. उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्दांजलि दी.
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जितने सर्वे हो रहे हैं, जितनी रिपोर्ट आ रही है, सभी में ये ही आ रहा है- बिहार में फिर एक बार, NDA सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा बिहार के सपूत गलवान घाटी में तिरंगे के खातिर शहीद हो गए, लेकिन भारत मां का माथा नहीं झुकने दिया. पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद हुए, मैं उनके चरणों मे शीश झुकाता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं
पीएम मोदी ने कहा आज रोहतास के साथ-साथ आस-पास के अन्य जिलों के साथी भी यहां आए हैं. तकनीक के माध्यम से काफी साथी और NDA के उम्मीदवार हमारे साथ जुड़े हैं. मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं उन्होंने कहा कि साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है. मेरे करीबी मित्र और गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले राम विलास पासवान जी को मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं
पीएम ने कहा दुनिया के बड़े-बड़े अमीर देशों की हालत किसी से छिपी नहीं है. अगर बिहार में तेजी से काम न हुआ होता तो ये महामारी न जाने कितने साथियों की, हमारे परिवारजनों की जान ले लेती, कितना बड़ा हाहाकार मचता, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता.