LIVE TVMain Slideदेशबिहार

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सासाराम में अपनी पहली रैली की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रैली में मौजूद हैं. पीएम मोदी ने बिहार के लोगों के लिए अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की. उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्दांजलि दी.

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जितने सर्वे हो रहे हैं, जितनी रिपोर्ट आ रही है, सभी में ये ही आ रहा है- बिहार में फिर एक बार, NDA सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा बिहार के सपूत गलवान घाटी में तिरंगे के खातिर शहीद हो गए, लेकिन भारत मां का माथा नहीं झुकने दिया. पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद हुए, मैं उनके चरणों मे शीश झुकाता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं

बिहार के चुनावी दंगल में मोदी-राहुल-मायावती की एंट्री, जानिए आज किसकी कहां  रैली - Bihar elections 2020 pm narendra modi rahul Gandhi mayawati rallies  place and time - AajTak

पीएम मोदी ने कहा आज रोहतास के साथ-साथ आस-पास के अन्य जिलों के साथी भी यहां आए हैं. तकनीक के माध्यम से काफी साथी और NDA के उम्मीदवार हमारे साथ जुड़े हैं. मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं उन्होंने कहा कि साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है. मेरे करीबी मित्र और गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले राम विलास पासवान जी को मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं

Bihar Election: PM Narendra Modi public rally at Biada Maidan in Sasaram

पीएम ने कहा दुनिया के बड़े-बड़े अमीर देशों की हालत किसी से छिपी नहीं है. अगर बिहार में तेजी से काम न हुआ होता तो ये महामारी न जाने कितने साथियों की, हमारे परिवारजनों की जान ले लेती, कितना बड़ा हाहाकार मचता, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता.

Related Articles

Back to top button