बोरवेल में मासूम: अमित शाह ने रेस्क्यू टीम को दी बधाई, बोले- बहादुर है सना
पटना । बिहार के मुंगेर में 110 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की सना को करीब 29 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर बीती रात निकाल लिया गया। इसके बाद पूरे देश ने राहत की सांस ली। सना को सकुशल निकालने के लिए बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रेस्क्यू टीम को बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी इसके लिए रेस्क्यू टीम को बधाई दी है।
अमित शाह ने किया ये ट्वीट
अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार के मुंगेर जिले में तीन साल की छोटी बच्ची सना को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने वाली एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को हार्दिक बधाई। शाह ने घंटों तक विषम परिस्थितियों में अपना साहस दिखाने वाली बहादुर सना और उसके परिवार को शुभकामनाएं भी दी हैं।
यह है घटना
विदित हो कि मासूम सना मंगलवार तीन बजे बोरवेल में गिर गई थी। वह 45 फीट नीचे जाकर प्लास्टिक के पाइप से अटक गई थी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 29 घंटे बाद उसे सकुश्ाल निकाल लिया।