LIVE TVMain Slideखबर 50देशप्रदेश

हिमाचल प्रदेश में आया 2.7 की तीव्रता से भूकंप हिली धरती

हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे में दूसरी भूकंप आया है. चंबा जिले में शुक्रवार दोपहर को झटका लगने के बाद अब बिलासपुर जिले में भूकंप आया है. मौसम विभाग ने भूकंप की पुष्टी की है.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में 10 बजकर 34 मिनट पर झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान भूकंप का केंद्र बिलासपुर में ही जमीन के नीचे 7 किमी अंदर तक था. भूकंप की तीव्रता 3.2 रिक्टर स्कैल पर मापी गई है.

इससे पहले, शुक्रवार को चंबा में 12.15 मिनट पर हल्के झटके महसूस किए गए थे. चंबा जिले में दोपहर को रिक्टर स्केल पर 2.7 की तीव्रता से भूकंप आया था. चंबा जिले में ही जमीन के पांच किमी अंदर भूकंप का केंद्र रहा है.

हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आते हैं. इसके बाद किन्नौर और शिमला, मंडी संवेदनशील जोन में हैं. शिमला जिले को लेकर भी चेतावनी दी गई थी कि यह शहर भूकंप जैसी आपदा के लिए तैयार नहीं है. किन्नौर में 1975 में बड़ा भूकंप आ चुका है. वहीं, कांगड़ा में 1905 में भूकंप आया था, जिसमें 20 हजार लोगों की जान गई थी.

Related Articles

Back to top button