LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि शासन डंडे से ही चलता

महिला सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के पहले चरण का समापन हो गया है. मिशन शक्ति के समापन पर यूपी के बागपत में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे. सत्यपाल सिंह कार्यक्रम के मंच से गुंडे-बदमाशों पर जमकर बरसे. उन्होंने साफ कहा कि गुंडे-बदमाशों की हिम्मत थाने में घुसने की नहीं होनी चाहिए.

बीजेपी सांसद ने कहा कि शासन डंडे से ही चलता है और यह शास्त्र भी कहते हैं. गुंडे-बदमाशों की हिम्मत थानों में घुसने की नहीं होनी चाहिए. गुंडे बदमाशों के सामने हाथ जोड़कर शासन नहीं चलता है.

उन्होंने आगे कहा कि थानों में महिलाएं कोई शिकायत करती है तो अधिकारियों को उसकी जानकारी हो. शिकायत की जानकारी एसपी और एएसपी को रहनी चाहिए. सत्यपाल सिंह ने आगे कहा पुलिस को अपनी शिकायत लिखकर भेजो, व्हाट्सएप, मेल भी भेजो ताकि उसका रिकॉर्ड आपके पास रहे. फोन का कई बार रिकॉर्ड नही रहता. महिलाएं सुरक्षित और सम्मानित हो

bjp mp satya pal singh said strict action to be taken against miscreants in baghpat ann

उन्होंने ये भी कहा कि अगर बागपत को सुरक्षित बनाना है तो गुंडे-बदमाशों और दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. गुंडे, बदमाश, दलाल, पैसा ऐंठने वाले यदि थाने में बैठने लगे. तो कुछ भला नहीं होगा. बिना डंडे के शासन नहीं चलता. गुंडे-बदमाशों के सामने हाथ जोड़कर शासन नहीं चलता है.

Related Articles

Back to top button