प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लाम को लेकर फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र की मांग
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लाम को लेकर नफरत फैलाने वाले कंटेट पर पूरी तरह रोक या बैन लगाने के लिए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से मांग की है. दरअसल, इमरान ने मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर इस्लाम के खिलाफ कंटेट को बैन करने की बात की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पत्र की फोटो शेयर की है.
इमरान ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि फेसबुक ने जिस तरह हॉलोकास्ट पर किसी तरह के सवाल करने पर बैन लगाया है हम चाहते है कि इस्लामोफोबिया पर फेसबुक रोक लगाए. इमरान का कहना है कि फेसबुक एक ऐसा माध्यम है जिससे लोग आसानी से प्रभावित हो जाते है. और फेसबुक पर इस्लामोफोबिया से जुड़ी बाते लोगों में इस्लाम को लेकर नफरत फैला रहीं है जो किसी भी तरीके से उचित नहीं है.
My letter to CEO Facebook Mark Zuckerberg to ban Islamophobia just as Facebook has banned questioning or criticising the holocaust. pic.twitter.com/mCMnz9kxcj
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 25, 2020
साथ ही इमरान के इस पत्र में उन्होंने हॉलोकास्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत खुशी है कि इससे जुड़े कंटेट पर रोक फेसबुक ने लगा दी. उन्होंने कहा कि मैं और पाकिस्तान सरकार चाहती है कि ठीक इसी तरह फेसबुक पर इस्लाम के खिलाफ भ्रम और नफरत फैलाने वाले कंटेट पर भी फेसबुक रोक लगा दें.
साथ ही आपको यह भी बता दें की इमरान ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर इस्लाम के खिलाफ खड़े होने और इस्लाम पर हमला करने का आरोप लगाया था. इमरान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि यह बेहद ही दुखद है कि मैक्रों ने इस्लाम के खिलाफ या इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि मैंक्रों को अगर तकलीफ होनी चाहिए तो इस्लाम से नहीं आतंकवाद से होनी चाहिए.