कोरोना संकट के बीच सभी को इसकी वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। COVAXIN वैक्सीन का मानव ट्रायल का तीसरा चरण जल्द ही भुवनेश्वर में शुरू होगा। अधिकारी ने बताया कि जल्द ही यहां एक निजी अस्पताल में यह ट्रायल किया जाएगा। COVAXIN मानव परीक्षण में प्रोफेसर डॉ ई वेंकट राव ने बताया कि इस वैक्सीन का ट्रायल लगभग अंतिम स्टेज पर है। उन्होंने बताया कि 21 मेडिकल में से एक IMS और SUM अस्पताल को इस इस वैक्सीन के तीसरे ट्रायल के लिए संस्थान मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने चुना है। यहीं पर यह ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
आईसीएमआर द्वारा विकसित और स्वदेशी वैक्सीन भारत बायोटेक को सेंट्रल ड्रग्स की मंजूरी मिल गई है। डॉ। राव ने बताया कि इस वैक्सीन के पहले और दूसरे सफल परीक्षण के बाद तीसरे फेज के ट्रायल के लिए हजारो वालंटियर को शामिल किया जाएगा।