LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 घंटे में आये 2,052 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के कारण 28 और लोगों की मौत हो गई. वहीं, प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,052 नये मामले सामने आये हैं.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 28 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही, प्रदेश में इस महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,882 हो गई है.

Coronavirus in India latest Update: नहीं लग रहा कोरोना संक्रमण पर ब्रेक, 24  घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए मामले, 6.50 लाख के करीब लोग संक्रमित -  Coronavirus in india live

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा आठ मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं. इसके अलावा प्रयागराज में तीन, वाराणसी और बलिया में दो दो, कानपुर नगर, मेरठ, सहारनपुर, बाराबंकी, देवरिया, आजमगढ़, बस्ती, फर्रुखाबाद, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, हापुड़, बांदा और एटा में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.

Coronavirus in UP Update: 24 घंटे में कोविड के 2052 नये मामले, 28 लोगों की  हुई मौत, जानें अपने जिले का हाल - Coronavirus in up update new cases of  covid in

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण के 2,052 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में 2,368 लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. नये मामलों में सबसे ज्यादा 310 नए मरीज राजधानी लखनऊ से हैं. इसके अलावा मेरठ में 133, गाजियाबाद में 128 और प्रयागराज में 110 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में इस वक्त 27317 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button