देश में कोरोना के 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीजों की संख्या में आई गिरावट
देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 79 लाख 46 हजार 429 हो गया है. सोमवार को संक्रमण के 36 हजार 470 नए मामले सामने आए. 101 दिन बाद ऐसा है, जब 40 हजार से कम केस रिपोर्ट हुए हैं. 24 घंटे में 488 लोगों की जान भी गई है. कोरोना से अब तक 1 लाख 19 हजार 502 मरीजों की मौत हो चुकी है.
अच्छी बात ये है कि कोरोना के संक्रमण से अब तक 72 लाख 1 हजार 70 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के 5 सबसे संक्रमित देशों में टॉप पर है. यहां रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है. मतलब हर 100 मरीज में 90 लोग ठीक हो रहे हैं. बेहतर रिकवरी के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है.
एक्टिव केस के मामले में भी जबरदस्त कमी देखने को मिली है. अभी 6 लाख 25 हजार 857 एक्टिव केस हैं. पिछले एक हफ्ते में रिकॉर्ड 1.18 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं. अभी देश में 6 लाख 55 हजार 935 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. हर रोज औसतन 12 हजार एक्टिव केस घट रहे हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई. 3645 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 9905 लोग रिकवर हुए। 84 मरीजों की मौत हुई. 16 लाख 48 हजार 665 लोग अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 34 हजार 137 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 14 लाख 70 हजार 660 लोग ठीक हो चुके हैं. 43 हजार 348 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
राजधानी में तीन दिन से संक्रमण के 4 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. इससे पहले सितंबर में भी इसी तरह दैनिक मामले आ रहे थे. तब संक्रमण की दूसरी लहर थी. विशेषज्ञों का कहना है कि समय से पहले ही दिल्ली में कोरोना का तीसरा चरम दिख रहा है. पहले त्यौहारी मौसम के दौरान दैनिक मामले बढ़ने के आसार थे, लेकिन उससे काफी पहले ही केस बढ़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 72 हजार 68 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1798 नए मरीज मिले. 2441 लोग ठीक हुए और 20 मरीजों की मौत हो गई. अभी 26 हजार 654 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 38 हजार 512 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते अब तक 6902 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 4 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11 लाख 59 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 19 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.