LIVE TVMain Slideदेशविदेश

भारत और अमेरिका : 2+2 डायलॉग के दौरान आज सैन्य सहयोग को लेकर होगा बड़ा करार

भारत और अमेरिका के बीच 2+2 डायलॉग के लिए भारत के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री अमेरिका के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो भारत पहुंच चुके हैं. दोनों देशों के नेताओं के बीच कल औपचारिक मीटिंग हो भी चुकी है.

2+2 डायलॉग के दौरान आज सैन्य सहयोग को लेकर बड़ा करार होगा. आज भारत और अमेरिका टू प्लस टू वार्ता के दौरान कई समझौते करने वाले हैं. इन समझौतों से भारत की सैन्य ताकत मजबूत होगी. भारत और अमेरिका के बीच बेसिक एक्सचेंज एंड कॉपरेशन एग्रीमेंट यानी BECA पर करार होने जा रहा है.

Indo-US 2+2 Dialogue: India, US 2+2 dialogue Latest News Updates On Rajnath  Singh, S Jaishankar, Mike Pompeo, Mark Esper | भारत-अमेरिका के बीच दूसरी 2+2  वार्ता आज, हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत ...

2+2 डायलॉग के दौरान सभी की निगाहें भारत और अमेरिका के बीच होने वाले इस BECA करार पर टिकी हैं. BECA यानी बेसिक एक्सजेंज कोऑपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियोस्पैक्टिकल कोऑपरेशन. इस करार के तहत अमेरिका के जियो-स्ट्रेटेजिकल मैप, सैटेलाइट इमेजरी, और दूसरा क्लासीफाइड डाटा भारत इस्तेमाल कर सकेगा.

India-US strategic 2+2 Dialogue: अमेरिका-भारत के बीच क्या है 2+2 बातचीत?

करार से भारत को क्रूज़ और बैलेस्टिक मिसाइलों सहित ड्रोन अटैक से सटीक निशाना लगाने में मदद मिलेगी. इस करार से अमेरिका के जियो-स्ट्रेटिजकल मैप, सैटेलाइट इमेजरी और दूसरा क्लासीफाइड डाटा तक भारत इस्तेमाल कर सकेगा.

India US 2+2 Dialogue: Know Everything about Importance of India-US 2 Plus 2  Meeting, why this is so critical - जानें, क्यों काफी अहम है भारत-अमेरिका 2+2  वार्ता, किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

बीईसीए के तहत जियो-स्पैटियल मैप्स के साथ साथ अमेरिका के एयरोनॉटिक और नेविगेशन चार्ट्स भी भी इस्तेमाल कर सकेगा. इसके‌ अलावा इस एग्रीमेंट कए तहत अमेरिका का जियो-मैगनेटिक, जियो-फिजीकल और ग्रेवेटी डाटा भी भारत से साझा किया जाएगा. इस करार से भारत को क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों सहित ड्रोन अटैक से सटीक निशाना लगाने में मदद मिलेगी. साथ ही प्रशांत महासागर में नेविगेशन में मदद मिलेगी.

Related Articles

Back to top button