बिहार विधानसभा चुनाव : तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़े ही सधे अंदाज में कसा तंज
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान से 24 घंटे पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़े सधे अंदाज में हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अब शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं और वे उनके अपशब्द को भी आशीर्वचन के रूप में ले रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार लालू-राबड़ी शासन को लेकर आरजेडी पर तीखे हमले कर रहे हैं. 26 अक्टूबर को एक चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश ने अप्रत्यक्ष रूप से लालू यादव के नौ बच्चों का जिक्र किया.
वैशाली में एक चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने कहा कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं.आगे सीएम ने कहा कि बेटे की चाह में कई बेटियां हो गईं. मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है. ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे.
आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है। नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले। मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूँ।
इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 27, 2020
नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने आज सुबह सुबह ट्वीट किया और कहा आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है, नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके हैं इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोलें मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूं. इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा.
इससे पहले बेगूसराय में नीतीश कुमार लालू-राबड़ी शासनकाल पर हमला करते हुए कहा था जाओ अपने बाप से पूछो, उन लोगों ने कभी स्कूल बनाया था जो सत्ता में थे? एक व्यक्ति जेल चला गया तो उसने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया.
तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार के हसनपुर में एक चुनावी रैली में कहा कि नीतीश कुमार ‘तू-रे’ पर उतर आए हैं, लेकिन वे उनसे छोटे हैं और उनके हर वार को झेलने के लिए तैयार है. बिहार में बुधवार यानी की कल पहले चरण का मतदान है. कल 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.