LIVE TVMain Slideखबर 50देशव्यापार

जीएसटी नेटवर्क ने दी बड़ी राहत अब SMS के जरिए भर सकेंगे GST रिटर्न

जीएसटी नेटवर्क ने उन टैक्सपेयर्स को राहत दी है, जिनकी देनदारी शून्य है. अब ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए एसएमएस के जरिये तिमाही रिटर्न भरने की व्यवस्था शुरू की गई है.जीएसटीएन ने एक बयान में कहा कि इसके तहत एकमुश्त योजना अपनाने वाले करदाता बिना जीएसटी पोर्टल पर ‘लॉगइन’ किये एसएमएस के जरिये जीएसटी CMP-08 फॉर्म में शून्य ब्योरा भर सकते हैं.

CMP -08 स्व-आकलन कर का तिमाही ब्योरा है जिसे एकमुश्क योजना अपनाने वाले करदाता भरते हैं. आपको बता दें कि कुल 17.11 लाख टैक्सपेयर्स कंपोजिशन स्कीम के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं. इसमें से करीब 20 प्रतिशत या 3.5 लाख करदाता वैसे हैं, जो शून्य रिटर्न फाइल करते हैं. जीएसटीएन के अनुसार करदाताओं को सलाह है कि वे इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिये निर्धारित प्रारूप में एसएमएस भेजें

GST में छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत, अब SMS के जरिए भर सकेंगे टैक्स रिटर्न  - big relief to small traders in gst now tax returns will be available

जीएसटी के तहत एकमुश्त यानी कंपोजिशन योजना 1.5 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाले करदातओं के लिये एक सरल व्यवस्था है. इसके तहत छोटे करदाताओं को राहत दी गयी है और वे जीएसटी की जटिल औपचारिकताओं में पड़े बिना अपने कारोबार पर नियत दर से माल एवं सेवा कर का भुगतान कर सकते हैं. इसमें विनिर्माताओं और कारोबारियों के लिये जीएसटी एक प्रतिशत की दर से और रेस्तरां को 5 प्रतिशत से जीएसटी देना होता है.

छोटे व्यापारियों को GST में बड़ी राहत, सिर्फ एक SMS से भर सकेंगे टैक्स  रिटर्न - TimesIndiaNews

जीएसटीएन पहले ही करदाताओं को शून्य जीएसटअीआर-3बी और शून्य जीएसटीआर-1 की सुविधा उपलब्ध करा चुका है. अब इस सुविधा के दायरे में एकमुश्त योजना अपनाने वाले 35 लाख से अधिक करदाता एसएमएस के जरिये शून्य रिटर्न ऑफलाइन भर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button