दुःखद : सुपरस्टार नरेश कनोडिया की कोरोना से हुई मौत
गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार नरेश कनोडिया की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. वो चार दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे और उनका उनका अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा था. उनका 77 वर्ष की आयु में निधन हुआ है. उनके निधन से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
नरेश गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार थे और उनके आज भी कई दीवाने हैं. अभिनेता नरेश कनोडिया को गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्रीज के अमिताभ बच्चन के तौर पर जाना जाता हैं. उनके निधन पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर अपना शोक व्यक्त किया.
https://twitter.com/DarshanaJardosh/status/1320945985246220288?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1320945985246220288%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_1&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fnews%2Fstory%2Fgujarati-film-industry-super-star-and-former-bjp-mla-naresh-kanodiya-died-tmov-1152228-2020-10-27
गौरतलब हे कि गुजराती फ़िल्म में महेश-नरेश की जोड़ी काफ़ी जानी जाती थी. नरेश कनोडिया के बड़े भाई महेश कनोडिया गुजराती फ़िल्मों में संगीत और गीतकार थे.
ગુજરાતી ફિલ્મના સુપરસ્ટાર અને ભાજપા અગ્રણીશ્રી નરેશભાઈ કનોડિયાના દુઃખદ અવસાનથી શોકમગ્ન છું.આગવા અભિનય દ્વારા ગુજરાતી ચલચિત્રોને લોકપ્રિય બનાવી ગુજરાતીઓનું હ્રદય જીતનાર સદાબહાર અભિનેતાની ખોટ ગુજરાતને હંમેશા રહેશે.સામાજીક અને કલાક્ષેત્રે તેમનું અમૂલ્ય યોગદાન નવી પેઢીને પ્રેરણા આપશે pic.twitter.com/7lAiDtPYHx
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) October 27, 2020
महेश कनोडिया की भी दो दिन पहले 83 वर्ष की आयु में बिमारी की वजह से मौत हुई. उसके दो दिन बाद ही नरेश कनोडिया की भी कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई. गुजरात फ़िल्म इंडस्ट्रीज के लोगों का कहना हे कि दोनों भाई जीवनभर साथ रहे और अब मौत भी उन्हें जुदा नहीं कर पाई.
महेश कनोडिया जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे एक बहुमुखी प्रतिभासंपन्न गायक थे, जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला। एक राजनेता के रूप में भी वे गरीबों और पिछड़ों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहे। हितु कनोडिया जी से मैंने बात की और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2020
पीएम मोदी ने भी महेश के निधन पर दुख जाहिर किया था. नरेश कनोडिया राजनीति से भी जुड़े. उन्होंने पाटण से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और चुनाव जीता भी था. जबकी उनके भाई महेश कनोडिया पांच बार बीजेपी के सांसद रह चुके हैं. अब नरेश कनोडिया का बेटा हितु कनोडिया भी गुजरात फ़िल्मों का सुपर स्टार होने के साथ-साथ बीजेपी की ईडर सीट से विधायक भी हैं.