LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बिग बॉस 14 के घर छिड़ी नेपोटिज्म पर बहस तो भड़कीं कविता कौशिक दिया ये जवाब

बिग बॉस 14 से सारा गुरपाल और शहजाद देओल के बाहर होने के बाद तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. इनमें से एक कविता कौशिक हैं. कविता शो में एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक दिन पहले दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह इस शो की ट्रॉफी अपने पति रोमित बिस्वास के लिए जीतना चाहती हैं. अब उनका मानना है कि घर के कंटेस्टेंट्स अभी तक फॉर्म में नहीं आए हैं क्योंकि पहले सीनियर्स पर फोकस किया गया था.

कविता ने कहा मुझे लगता है कि कंटेस्टेंट्स अभी फुल फॉर्म में नहीं हैं. सीनियर्स पर फोकस किया गया था, जोकि एक बड़ा गेम खेल रहे थे, घर में बड़े फैसले कर रहे थे. कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनैलिटी को पूरी तरह से नहीं दिखा पाएं हैं. अब सीनियर्स जा चुके हैं, देखते हैं आगे क्या होगा.

सिनेमा : TN ONLINE

कविता ने आगे कहा मैं एक महिला आर्मी हूं. मैं मुंबई आई और अकेले ही अपना करियर बनाया. मेरे लिए मुंबई बहुत दयालु रहा और टीवी इंडस्ट्री अद्भुत रही. लेकिन ये सब मैंने खुद अकेले ही किया. मुझे बिग बॉस के घर में किसी ग्रुप में शामिल होने की जरूरत नहीं है. घर के काम बाहर के काम ज्यादा कठिन होते हैं और मुझे पता है कि इसे कैसे करना है. मैं वो हूं जो खाना बना सकती हूं, अपना बिस्तर साफ कर सकती हूं, किसी की जरूरत नहीं है और यही मेरी मजबूती है.

सिनेमा : TN ONLINE

कविता कौशिक ने घर में हो रहे झगड़े पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा वेबकूफियों से भरी लड़ाइयां इंटरेस्टिंग नहीं होती हैं. जब लड़ाई या बहस हो, तो उसमें से कुछ अच्छा निकलकर आना चाहिए. एक-दूसरे की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए क्योंकि दोनों ही सेलिब्रिटीज हैं और उनकी कुछ जिम्मेदारी हैं. कई लोग हैं जिन्हें ये बिग बॉस या एक्टिंग के अन्य प्लेटफॉर्म नहीं मिलते. छोटे शहरों के कई प्रतिभाशाली लोग हैं, जिन्हें मौका नहीं मिलता. और जब ये सब देखते हैं, तो वो कहते हैं इनसे अच्छे तो हम हैं.

Related Articles

Back to top button