ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन में इन पदों पर वैकेंसी जल्द करे आवेदन
ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. ONGC में इस भर्ती के तहत मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर, 2020 से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मेडिकल ऑफिसर के कुल 7 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिसमें मेडिकल ऑफिसर के 6 पद और मेडिकल ऑफिसर के कुल 01 पद पर शामिल हैं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होनी अनिवार्य है.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 72,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2020 निर्धारित है.