सोशल मीडिया पर एक ड्रम बजाती हुई बच्ची का वीडियो हो रहा खूब वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ड्रम बजाती हुई बच्ची का वीडियो काफी देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बच्ची की सराहना करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हे रही बच्ची की उम्र 5 साल बताई जा रही है. यह बच्ची जिस अंदाज में ड्रम बजा रही है, उससे सभी को प्रभावित कर दिया है.
आज के वर्तमान समय में कुछ बच्चे अपने टैलेंट को पहचान कर उस पर फोकस कर रहे हैं. वहीं इसकी वजह से कई लोग सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कई बच्चों ने अपनी कम उम्र में ही सिंगिग, डांसिंग और एक्टिंग के मामले में सभी को हैरान किया है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ड्रम बजाती हुई पांच साल की बच्ची के वीडियो को देख कर हर कोई हैरान है.
https://twitter.com/RexChapman/status/1320204482026811393?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1320204482026811393%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_1&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2F5-year-old-girl-plays-drum-in-tremendous-style-1615633
सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा ‘5 साल की उम्र, पर विश्वास नहीं हो रहा.’ वीडियो में बच्ची को ड्रम बजाने से पहले अपनी हाथों की उंगलियों पर ड्रम स्टिक को घुमाते देखा जा सकता है. जिसे देख कर समझा जा सकता है कि बच्ची आगे किस अंदाज में ड्रम पर अपना करतब दिखाने वाली है सोशल मीडिया पर इसे काफी रिएक्शन मिल रहे हैं. कई युजर्स इस वीडियो को देखकर आश्चर्य भी कर रहे हैं.