बिहार विधानसभा चुनाव : आज तेजस्वी और नीतीश साथ ही योगी आदित्यनाथ की धुआंधार रैलियां
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया और अब राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के लिए कमर कस ली है. गुरुवार से ही दूसरे चरण के लिए नेताओं की धुआंधार रैलियां हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई स्टार प्रचारक आज प्रचार की कमान संभालेंगे.
दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को कुल 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में इन सीटों पर प्रचार के लिए आखिरी तीन दिन ही बचे हैं, ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल कसर नहीं छोड़ना चाहता है.
तेजस्वी यादव आज करीब एक दर्जन से अधिक सभाएं करेंगे, वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार की भी चार रैलियां हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी की ओर से कुल तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी कार्यक्रम:
• सीवान के दरौंदा विधानसभा में सभा – 11 बजे
• वैशाली के लालगंज विधानसभा में सभा – 12.30 बजे
• मधुबनी के झंझारपुर विधानसभा में सभा – 2.30 बजे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी कार्यक्रम:
• चंपारण के वाल्मीकिनगर में सभा – 11.20 बजे
• चंपारण के सिकटा में सभा – 12.40 बजे
• चंपारण के नरकटिया में सभा – 1.50 बजे
• सारण के मांझी में सभा – 3.20 बजे
मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली में कुल 13 रैलियां
• कलुआही ग्राउंड में सभा
• जयनगर में सभा
• बाबूबढ़ी में चुनावी सभा
• पिपरोन गांव में सभा
• मधुबनी के माधेपुर में ,सभा
• मधुबनी के महंत राजेश्वर स्कूल में सभा
• दरभंगा के बलौर स्टेडियम में सभा
• दरभंगा के अलीनगर में चुनावी सभा
• दरभंगा के कोठराम में रैली
• समस्तीपुर के रायपुर में चुनावी रैली
• वैशाली के महिसौर में रैली
• वैशाली के पाटेपुर में चुनावी सभाएं
• वैशाली के राघोपुर में रैली