देश में कोरोना से पिछले 24 घटों में हुई लगभग 563 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस महामारी के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 80 लाख 88 हजार 851 हो गई है. वहीं 73.73 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है. देश में पिछले 24 घटों में 563 लोगों की मौत हुई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 80 लाख 88 हजार 851 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 21 हजार 90 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 73 लाख 73 हजार 375 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 5 लाख 94 हजार 386 लोगों का इलाज चल रहा है. कल 57 हजार 386 लोग ठीक हुए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि कल (29 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,77,28,088 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,64,648 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
बता दें कि भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे.
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने का कारण त्योहार के दौरान भीड़ का इकट्ठा होना, वायु गुणवत्ता खराब होना, श्वसन संबंधी बीमारियों का बढ़ना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में पिछले चार हफ्ते में 29,378 नये मामले सामने आए जो करीब 46 फीसदी नये मामले हैं और पिछले चार हफ्ते में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.