LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर दो-दो मार एक साथ पड़ रही हैं. एक तरफ कोरोना के मामले में बड़ा उछाल आया है तो वहीं प्रदूषण का स्तर भी लगातार खतरनाक होता जा रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में आज प्रदूषण का स्तर चार सौ के पार पहुंच गया है. आनंद विहार, नरेला, अलीपुर, बवाना और द्वारका सेक्टर 8 में ये 400 के पार है जबकि कई जगहों पर प्रदूषण ‘वेरी पुअर’ की कैटेगरी में है. इस कारण दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर भी बेहद खराब हो चला है.

दिल्ली के कई इलाको में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स या AQI 400 के पार पहुंच गया, जो सीवियर केटेगरी में दर्ज किया गया है. वहीं बाकी सभी इलाकों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स या AQI वेरी पुअर केटेगरी में है. AQI 400 के पार वाले इलाके- आनंद विहार, नरेला, अलीपुर, बवाना, द्वारका सेक्टर 8, रोहिनी हैं.

Air Pollution Increase In Delhi Amdi Coronavirus Pandemic AQI Cross 400 In  Many Area - Air Pollution: कोरोना संकट के बीच दिल्ली में वायु प्रदूषण ने  बढ़ाई चिंता, कई इलाकों में 400

30 अक्टूबर शुक्रवार यानी आज एयर क्वालिटी इंडेक्स दिल्ली के आनंद विहार में 408, बवाना में 447, पटपड़गंज में 404 और वजीरपुर में 411 है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सभी चार ‘गंभीर’ श्रेणी में हैं.गुरूवार को भी दिल्ली में प्रदूषण स्तर खतरनाक श्रेणी मे पहुंच गया था. शाम चार बजे तक औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 402 दर्ज किया गया. दिन पर धुंआ सा छाया रहा इस वजह से लोगों को काफी परेशानी भी हुई.

दिल्ली-NCR में फिर घातक हुआ प्रदूषण का स्तर, कई इलाकों में AQI 400 पार -  delhi pollution level aqi very poor category weather department - AajTak

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में हवा की अधिकतम गति 8 किलोमीटर/ घंटा और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जोकि इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा. इस कारण भी इन दिनों प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है.

Related Articles

Back to top button