देशबड़ी खबरमहाराष्ट्र

भारत फ़्रान्स के साथ खड़ा है और उद्धव के मुंबई के भिंडी बाज़ार में मुस्लिम, फ़्रान्स के राष्ट्रपति के पोस्टर सड़क पर चिपकाए गए :-

फ्रांस और तुर्की का तनाव पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है! जिसके चलते फ्रांस के राष्ट्रपति ने फ्रांस के अंदर सभी मस्जिदों को बंद करने का ऐलान किया था! दरअसल तुर्की के बॉयकॉट के आह्वान के बाद भी फ्रांस ने टीचर सैमुअल पेटी की ह-त्या किए जाने के बाद इस्ला मी कट्ट-रपंथि-यों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन को जारी रखा है |

जिसके तहत अब बड़ी संख्या में लोगों से पूछताछ भी की जा रही है और भविष्य की कार्यवाही के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है! इस मामले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का कहना है कि जो भी इस पूरे मामले में दो-षी है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा!

बॉयकॉट फ्रांस,फ्रांस बनाम तुर्की,फ्रांस टीचर हत्‍या,पैगंबर कार्टून व‍िवाद,prophet cartoons in france,france turkey latest news,france targets radical islam,france president vs turkey president,emmanuel macron vs recep tayyip erdogan,emmanuel macron,rest of europe news

लेकिन अब फ्रांस का यह मामला तूल पकड़ता हुआ जा रहा है! जिसके चलते सोशल मीडिया पर लगातार इस मामले को लेकर प्रतीक ने सामने आ रही है! सोशल मीडिया पर मानक गुप्ता नाम के एक यूजर ने फ्रांस के मामले को लेकर एक वीडियो शेयर किया है! वीडियो शेयर करते हुए योजना कैप्शन में लिखा है कि “भारत फ़्रान्स के साथ खड़ा है और मुंबई के भिंडी बाज़ार में फ़्रान्स के राष्ट्रपति के पोस्टर सड़क पर चिपका कर उनका अप मान किया जा रहा है

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो के खिलाफ लोगों की नाराजगी साफ देखी जा रही है! जिसके चलते यूजर का कहना है कि शर्म करो उद्धव ठाकरे शर्म करो! वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है कि समझ नहीं आ रहा कि मुंबई में पोक जैसा माहौल है या पकिस्तान जैसा। अब कुछ मुम्बईया चोमू चले आयेंगे बोलने कि हमारी मुंबई का अप मान कर दिया अरे पहले आंखे खोल कर मुंबई का हाल तो देख लो |

Related Articles

Back to top button