Main Slideउत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर

शहाबुद्दीन जैसे लोगों का उत्तर प्रदेश में कोई औकात नही,ऐसे लोगों पर बुलडोजर चलवा देता हूँ: योगी आदित्यनाथ :-

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में बहुत कुछ कहा है! योगी आदित्यनाथ का कहना है कि शहाबुद्दीन जैसे लोग यदि जेल में सड़ रहे हैं तो इसके पीछे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का योगदान है! उनका कहना है कि एनडीए के शासनकाल से पहले ऐसे लोगों से यहां पर खुलेआम उत्पात मचा कर आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था! चारों ओर सिर्फ अपराध ही अपराध हुआ करता था! बिहार में एक समय अपराध था कि शाम होते ही लोग अपने घरों से छुप जाया करते थे लेकिन आज माहौल बदला है! अपराधी सलाखों के पीछे हैं और आम जनता चैन से सो रही है |

UP becomes first state to implement CAA, list of minorities being prepared  यूपी बना CAA पर अमल करने वाला पहला राज्य, तैयार की जा रही अल्पसंख्यकों की  सूची - News Nation

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि यहां कभी एक अपराधी जेल के अंदर रहा है जिसे संरक्षण देने का काम कांग्रेस और आरजेडी ने किया था! मुख्यमंत्री का कहना है कि उत्तर प्रदेश में हमने तो ऐसे लोगों की छाती पर बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है! इतना ही नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ तेजस्वी यादव और अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा है |

Crime against women: Yogi govt to launch 'Operation Durachari' to name,  shame offenders - UP में 'Operation Durachari': महिलाओं से की छेड़खानी, तो  पोस्टर छपवा सार्वजनिक स्थानों पर लगवाएगी ...

उन्होंने कहा है कि आज से 15 साल पहले बिहार के युवा अपनी पहचान छुपाने के लिए मजबूर हुआ करते थे ऐसा करने वाले लोग आज बिहार में फिर से रोजगार का लॉलीपॉप दिखाकर युवाओं को गुमराह कर रहे है! इन लोगों के लालच में बिहार के युवाओं को नहीं आना चाहिए |

Related Articles

Back to top button