आकाश अंबानी ने ऐसे किया था माँ के सामने प्यार का इजहार:-
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक और चेयरमैन मुकेश अंबानी मुंबई में अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, छोटे बेटे अनंत अंबानी और बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ रहते हैं. जैसा की आप सब जानते हैं, मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी उद्योगपति रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हुई थी |
बहुत कम लोगों को पता है की यह अरेंज नहीं बल्कि लव मैरिज थी. जिसे आज कल लोग लव मैरिज कम अरेंज मैरिज भी कहते हैं. ऐसे विवाह में लड़का और लड़की पहले से एक दूसरे को प्यार करते होते हैं, परिवार में एक दो लोगों को छोड़कर सबको लगता है की यह रिश्ता अरेंज हुआ हैं. जबकि लड़की लड़के और उन लोगो जो यह रिश्ता करवाते हैं उन्हें पता होता है की यह अरेंज नहीं बल्कि लव मैरीज़ थी |
9 मार्च 2019 वह तारिख थी जब एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई थी. शादी के काफी समय बाद एक बार नीता अंबानी ने बताया खुलकर बात करते हुए बताया था की, कैसे आकाश अंबानी ने एक दिन उनसे अपने दिल की बात साझा की थी |
अंग्रेजी मैगज़ीन में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की, “आकाश और श्लोका दोनों ही बचपन से ही बहुत अच्छे दोस्त हैं. श्लोका हमेशा से ही मुझे आंटी ही पुकारती थी और शादी हो जाने के बाद भी वह मुझे आंटी ही पुकारती है, क्योंकि श्लोका मेरी बेटी ईशा की किंडरगार्टन से ही अच्छी दोस्त है |
उन्होंने आगे कहा की, “मुझे पहले से ही दोनों की दोस्ती के बारे में पता था. इसके अलावा मुझे आकाश और श्लोका के रिश्ते के बारे में तब पता चला, जब दोनों स्कूल में एक साथ ही थे. श्लोका और आकाश उसके बाद विदेश में पढ़ने चले गए. अकाश अंबानी ब्राउन यूनिवर्सिटी पढ़ने के लिए गए थे, जबकि प्रिंसटन यूनिवर्सिटी चली गई थी |
नीता अंबानी कहती हैं की, “मैं चाहती थी की आकाश एक दिन खुद आकर मुझे यह बात बताये और ऐसा हुआ भी एक दिन उसने कहा की वह श्लोका मेहता से प्यार करता है और अपनी पूरी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहता है.” इस तरह से आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के रिश्ते के बारे में अंबानी परिवार को पता चला और उन्होंने शादी के लिए मेहता परिवार से बात की और दोनों की शादी तय हो गई |