3 नवंबर से पटाखे के विरोध में अभियान चलाएगी दिल्ली की केजरीवाल सरकार:-
दिवाली का त्यौहार आने वाला है जिसके मद्देनजर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इस दिवाली पर दिल्ली में केवल ग्रीन पटाखों का निर्माण बिक्री और उपयोग किया जा सकता है! पर्यावरण मंत्री का कहना है कि दिल्ली की सरकार 3 नवंबर से पटाखे विरोधी अभियान शुरू करेगी यह अभियान दिवाली के बाद भी जारी रहेगा! इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा है कि मैं दिल्ली वासियों से अनुरोध करता हूं कि कोविड-19 की स्थिति को गंभीरता से देखते हुए पटाखा नहीं अभियान शुरू करें |
दिल्ली के मंत्री का कहना है कि साल 2018 की सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार दिल्ली सरकार ने सिर्फ ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की इजाजत देने का निर्णय लिया है जिसके चलते दिल्ली सरकार 11 ‘Anti-cracker squad’ बनाएगी! अगर किसी भी विक्रेता या निर्माता के पास ग्रीन पटाखे के अलावा ट्रेडिशनल पटाखे मिलते हैं तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी |
बता दें कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली की सरकार रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान भी चला रही है! बुधवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को दिल्ली सरकार के वाहन प्रदूषण निरोधक अभियान में शामिल होने के लिए 5 लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए! उनका कहना है कि रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ़ अभियान में राष्ट्रीय राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है! यह अभियान 2 नवंबर तक शहर के सभी 272 वार्डो तक पहुंच जाएगा! प्रधानमंत्री का कहना है कि ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करने वाली विकल का इंजन बंद करने से भी वाहनों से होने वाला प्रदूषण में 15 से 20% की कमी आ सकती है |