Main Slideदेशबड़ी खबर

नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयारी शुरू जल्द होने वाली है एआईसीसीकी बैठक को लेकर पार्टी ने जारी किया दिशा निर्देश:-

कांग्रेस पार्टी में संगठन से जुड़े फैसले लेने वाली सर्वोच्च समिति ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की अगली बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि इसमें कोरोना वायरस, अर्थव्यवस्था और बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है।

new Congress President election Preparations begin AICC meeting to be held  soon | नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयारी शुरू? जल्द होने वाली है  AICC की बैठक - India TV

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसुदन मिस्त्री की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के लोग अपना नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो अपने-अपने राज्यों के एआईसीसी सदस्यों को भेजें। इस तरह बैठक में भाग लेने के लिए उन्हें आई कार्ड दिया जाएगा।

Congress Working Committe: Congress President, Sonia Gandhi, Congress New  President, कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस अध्यक्ष, सोनिया गांधी

ऐसा माना जा रहा है कि एआईसीसी की अगली बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। पिछली बैठक में यह तय किया गया था कि 6 महीने के अंदर नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मधुसूदन मिस्त्री ने सभी सदस्यों से कहा है कि एआईसीसी की बैठक को लेकर स्थान और तिथि के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है लेकिन बैठक जल्द होने वाली है।

Related Articles

Back to top button