उत्तर प्रदेश के बिजनौर से BSP सांसद मलूक नागर के घर आयकर विभाग की छापेमारी
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बीएसपी सांसद मलूक नागर से जुड़े व्यवसायों पर आयकर विभाग ने छापा मारकर 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी और 3 किलो आभूषण बरामद किए हैं.
बता दें कि बीएसपी सांसद मलूक सिंह नागर की समूह कंपनियों के खिलाफ बुधवार को छापेमारी की गई थी. वहीं छापेमारी के दौरान फर्जी फैक्ट्री पकड़ी गयी है. सूत्र बताते हैं कि एक ही नाम से कई फर्ज़ी फैक्ट्री चल रही थी, जिसके कागजात आयकर विभाग के अफसरों के हाथ लगे है.
बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा और सपा गठबंधन से इस सीट पर मलूक नागर ने जीत दर्ज की थी. और इस सीट पर सांसद बने थे. सांसद बनने के बाद एक दो बार छोड़कर मलूक नागर यहां की जनता के बीच नहीं आये. आज मलूक नागर और उसके भाई लखीराम नागर के नोएडा और हापुड़ और बिजनौर में बने आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है.सभी जगहों पर इनकम टैक्स की टीम अलग -अलग छापेमारी कर रही है. सांसद मलूक नागर के बड़े भाई लक्खी राम नागर पूर्व की बीएसपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं इसके अलावा वह बड़े व्यापारी भी हैं.
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सितंबर में नागर को लोकसभा में पार्टी के उपनेता के पद से हटा दिया था और उनकी जगह राम शिरोमणि वर्मा को नियुक्त किया था. संसद के निचले सदन में बीएसपी के नौ सांसद हैं. सांसद मलूक नागर के बड़े भाई लक्खी राम नागर पूर्व की बीएसपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं इसके अलावा बिजनौर के बड़े व्यापारी भी हैं.