राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बीच प्रदूषण का भी कहर जारी
दिल्ली में प्रदूषण और कोरोना का डबल अटैक जारी है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं, प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली की हवा लगातार जहरीली हो रही है.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार शाम को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर अचानक ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार है, जबकि कई जगहों पर ये गंभीर श्रेणी में है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई लेवल 408, बवाना में 447, पटपड़गंज में 404 जबकि वजीरपुर में 411 रिकॉर्ड किया गया. AQI 400 के पार के आंकड़े ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं.
Delhi: Air Quality Index is in 'very poor' category near IGI Airport, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data pic.twitter.com/aymC0ZIs3F
— ANI (@ANI) October 31, 2020
बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.