Main Slideदेशबड़ी खबर

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से पूर्वोत्तर में गरज-चमक, अरब सागर में हलचल से दक्षिण भारत में बारिश होने की संभावना :-

तमिलनाडु के तट के नजदीक बंगाल की खाड़ी में और केरल के नजदीक अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान बुलेटिन के मुताबिक, इसके असर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मौसम अगले पांच दिनों तक खराब बना रहेगा। तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल और माही के इलाकों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं।

Low pressure in Bay of Bengal from 19, Jhajjham in Durgapuja, dhanbad -  Jharkhand Dhanbad Common Man Issues News

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से अंडमान निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले तीन से चार दिनों के बीच बारिश होगी। बंगाल क खाड़ी में 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में न उतरने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमोत्तर भारत, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अन्य हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मौसम सूख रहेगा।

Related Articles

Back to top button