IPL 2020: जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप पर किया कब्जा, केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में 52 मैचों की समाप्ति के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। शनिवार को, बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। टूर्नामेंट में अब उनके 23 विकेट हो गए हैं।
इससे पहले कगिसो रबादा का पर्पल कैप पर कब्जा था। हालांकि, रबादा ने भी इतने ही विकेट लिए हैं, लेकिन बुमराह का औसत (15.73) और इकॉनमी रेट (6.96) बेहतर है। रबादा की औसत 18.04 और इकॉनमी 8.19 है।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्पिनर युजवेंद्रा चहल 20 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।
ऑरेंज कैप केएल राहुल के पास
बल्लेबाजों की सूची में, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, 13 मैचों में 641 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप पर पकड़ बनाए हुए हैं। शिखर धवन और डेविड वार्नर क्रमशः 471 और 444 रन के साथ सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और पर्पल कैप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के सिर सजती है।
कुछ ऐसा है प्लेऑफ का समीकरण
मुंबई इंडियंस की टीम 13 मैचों में 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है और प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई है। बैंगलोर की टीम 13 मैचों में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली की टीम इतने ही मैचों में इतने ही अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दिल्ली और आरसीबी के बीच होने वाला मुकाबला क्वालीफायर 1 से पहले का क्वालीफायर होगा। जो टीम हारी वह दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर हो जाएगी। दो टीम का 14 अंक के साथ क्वालीफाई करना तय है।