Main Slideदेशबड़ी खबर

सिर्फ 2,999 रुपए में बुक कीजिए पूरा थिएटर जानिये सुविधा :-

कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन के बाद मूवी थिएटर्स भी बंद थे | धीरे-धीरे अनलॉक होते देश में अब थिएटर भी खुल रहे हैं | लेकिन, मूवी देखने के नियम सख्त हो चुके हैं | ऐसे में मूवी देखने का अंदाज भी बदलना होगा | यही वजह है कि अब सिनेमा कंपनी ऑडियंस को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स के साथ आ रही हैं | आइनॉक्स मूवीज ने भी अपने ग्राहकों को वापस थिएटर तक बुलाने के लिए आलीशान ऑफर निकाला है | आयनॉक्स मूवीज ने अपनी प्राइवेट स्क्रीनिंग शुरू की है | कंपनी की तरफ से ऑफर दिया गया है कि अब आप अपना प्राइवेट थिएटर बुक कर सकते हैं | सिर्फ 2999 रुपए में आप पूरा थिएटर बुक करके अपने दोस्तों, परिवार के साथ फिल्म का मजा ले सकते हैं | आइनॉक्स के ट्वीट के मुताबिक, प्राइवेट स्क्रीनिंग बुक करके आप स्पेशल ऑकेजन को सेलिब्रेट कर सकते हैं | यह पूरी तरह से सेफ और सैनिटाइज्ड होगा | प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए आपको कंपनी को tickets@inoxmovies.com करके बुकिंग करानी होगी |

MUZAFFARPUR NOW - THE SOUL OF THE CITY

आयनॉक्स के डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन के मुताबिक, इस ऑफर का फायदा उठाने वाले पूरा थिएटर बुक कर सकते हैं | कोविड-19 के चलते हुए बदलाव के बाद सुरक्षा के नजरिए से यह कदम उठाया गया है | अब ग्राहक अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ बिना सुरक्षा की चिंता किए आराम से फिल्म का आनंद ले सकते हैं | थिएटर में सिर्फ अपने लोग होने से उन्हें सोशल डिस्टैंसिंग की चिंता नहीं रहेगी | कंपनी के मुताबिक, प्राइवेट स्क्रीनिंग की सुविधा देशभर में मौजूद आयनॉक्स के हर थिएटर में होगी | बुकिंग के लिए कंपनी को ई-मेल भेजना होगा | अपना प्लान बताना होगा | कंपनी आपके मन मुताबिक, सारे अरेजमेंट कर देगी | कोरोना वायरस की वजह से अभी थिएटर में पूरी तरह फुट फॉल नहीं है | ऑडियंस को आकर्षित करने के लिए ही कंपनी ने यह ऑफर निकाला है | इससे कंपनी को फायदा होगा और ग्राहकों को भी अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं होगी |

Related Articles

Back to top button