ठगों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दस लोग हुए गिरफ्तार, बैंक खातों में 50 लाख कराए फ्रीज
सहारनपुर में 10 अंतरराष्ट्रीय बदमाश बकड़े गए हैं। जो एटीएम से ऑनलाइन ठगी करते थे। ठगी के चक्कर में इन्होंने कई लाख रुपये गायब कर दिए थे। नगर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए 10 ठगों में दो नेपाल के नागरिक भी हैं, जो दिल्ली में बैठकर इस गिरोह को संचालित कर रहे थे। इनके कब्जे से साढे चार लाख नगद तथा बैंक खातों में जमा 50 लाख से ज्यादा रुपए फ्रीज करा दिया गए हैं।
इंस्पेक्टर कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह लोगों को फोन कर दूर-दराज का रिश्तेदार बताकर पेटीएम में रुपए लेने का आग्रह करता था और लोगो के खातों को ही साफ कर देता था। इसके अलावा आईपीएल मैच में भी इन दिनों हाथ आजमा रहा था।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह में सहारनपुर के भी चार-पांच युवक हैं दो युवक नेपाल के हैं जो दिल्ली में बैठकर इस गैंग को संचालित कर रहे थे यह लोग पूरे देश में जगह-जगह फोन कर लोगों को ठगी का शिकार कर रहे थे। अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं, इंस्पेक्टर ने बताया इनके खातों में 50 लाख रुपये से ज्यादा जिसे बैंक अफसरों से मिलकर फ्रीज करा दिया गया है।