छठ तक गरीबो को दिया जाएगा मुफ्त में राशन प्रधानमन्त्री ने किया यह बड़ा ऐलान :-
बिहार में मंगलवार क दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं। इसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार मे जुटी हुई हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे और उन्होंने लालू प्रसाद यादव के गढ़ छपरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जहां विपक्ष पर जमकर हमला किया। वहीं छठ पूजा को लेकर माताओं से निश्चिंत होने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ तक गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जएगा। प्रधानमंत्री ने कहा – आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे। गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं। कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे।
अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है। छठ पूजा तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा। मां तुम्हारा बेटा भूखा नहीं सोने देगा। जब छठी मईया की पूजा के दौरान, गंगाजी के किनारे हजारों-हजार महिलाओं की भीड़ जुटती है, तो उनकी सबसे बड़ी जरूरत होती है, साफ गंगा जी का पानी, स्वच्छता। गंगा जी के पानी को स्वच्छ करने के लिए बीते वर्षों में जो प्रयास हुए हैं, उसका असर आप भी देख रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकर है तो दूसरी तरफ डबल-डबल सरकार है। उन्होंने कहा – आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।