Main Slideदेशबड़ी खबर

गैस एजेंसी के पास अपडेट करा लें ये दो जानकारी, नहीं तो रुक जाएगी एलपीजी रसोई गैस की डिलीवरी:-

आज से यानी 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की डिलीवरी का पूरा प्रोसेस बदलने गया है. डोमेस्टिक सिलेंडर की चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए तेल कंपनियां नया एलपीजी सिलेंडर का डिलिवरी सिस्टम लागू करने वाली हैं. इस नये सिस्टम के तहत जब सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वॉय आपके घर आएंगे तो उन्हें एक ओटीपी बताना होगा. इसके बाद ही सिलेंडर दिए जाएंगे. आइए इस नए नियम के बारे में जानते हैं
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा ओटीपी
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक एक नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटीज में गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड ओटीपी अनिवार्य हो गया है. इस नए सिस्टम को डीएसी यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड का नाम दिया गया है. अब सिर्फ बुकिंग करा लेने भर से सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी बल्कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा. उस कोड को जब तक आप डिलीवरी बॉय को नहीं दिखायेंगे, तब तक डिलीवरी पूरी नहीं होगी |

LPG गैस सिलेंडर डिलीवरी कर्मियों की कोरोना वायरस से मृत्यु पर 5 लाख रुपये  देगी तेल

नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी में उन कस्टमर्स की मुश्किलें बढ़ जाएंगी जिनका एड्रेस गलत और मोबाइल नंबर गलत हैं. इस वजह से उन लोगों की सिलेंडर की डिलीवरी रोकी जा सकती है. ऑयल कंपनियों की तरफ से सभी ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वो अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करा दें. ताकि उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी लेने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. हालांकि यह नियम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए लागू नहीं होगा |

ऑयल कंपनियों की तरफ से सभी ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वो अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करा दें. ताकि उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी लेने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. हालांकि यह नियम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए लागू नहीं होगा |

सरकारी तेल कंपनियों ने नवंबर महीने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडरों के नये दाम भी जारी कर दिए हैं. नवंबर महीने के लिए भी 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 78 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है|

Related Articles

Back to top button