Main Slideदेशबड़ी खबर

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने रोजगारी को लेकर कही यह बात कहा- भगवान भी सीएम बन जाएं, तो सबको नौकरी नहीं दे सकते:-

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि सभी उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दिलाना भगवान के हाथों में भी नहीं है। वर्चुअल रूप से अपनी सरकार के महत्वाकांक्षी ‘स्वयंपूर्ण मित्र’ आउटरीच पहल को लॉन्च करने के बाद सावंत ने एक वेब कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों संग बात करने के दौरान कहा, “अगर कल भगवान भी सीएम बन गए, तो यह संभव नहीं है।”

प्रमोद सावंत - विकिपीडिया

गोवा सीएम द्वारा शुरू ‘स्वयंपूर्ण मित्र’ पहल के तहत गजटेड ऑफिसर पंचायतों का दौरा करेंगे और राज्य के विकास के लिए बनी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करेंगे, गांव में मौजूद संसाधनों के बारे में गहराई से जांच करेंगे और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इसके आधार पर सुझाव देंगे।

इस दौरान सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, “बेरोजगारों को प्रतिमाह 8,000 से 10,000 रुपये तक का रोजगार मिलनी चाहिए। गोवा में ऐसी कई सारी नौकरियां हैं, जो बाहरी लोग हासिल कर लेते हैं। हमारे ‘स्वयंपूर्ण मित्र’ पहल में गांव में बेरोजगार लोगों के लिए छोटे-मोटे कामों की भी व्यवस्था की जाएगी।” सावंत ने कहा कि सभी लोगों को सरकारी नौकरी देना तो भगवान के भी बस की बात नहीं है। अगर कल भगवान भी सीएम बन जाएं, तो सबको नौकरी नहीं दे सकते।

Dont come to Goa on holiday via special trains says CM pramod sawant

पिछले कुछ सालों से देश में सरकारी नौकरियों में भारी कमी होती जा रही है, जिसका कारण केंद्र से लेकर राज्यों तक में सरकारी अवसरों में बड़े पैमाने पर कटौती है। सरकारी नौकरी की जगह पर अब सरकारें अनुबंध या निविदा पर कम वेतन पर कर्मचारियों को रख रहे हैं। हालांकि, अब इसमें भी कमी की जा रही है। इस कारण इस समय देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है।

Related Articles

Back to top button