प्रदेशमध्य प्रदेश

MP में कोरोना के 669 नए मामले आये सामने, 10 लोगों की गई जान

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 669 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में अब तक संक्रमित हुये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 171359 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 2951 हो गया है।

अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, रतलाम में दो, तथा इंदौर, होशंगाबाद, रीवा, एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।  उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 682 मौत इंदौर में हुई है जबकि भोपाल में 480, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 203 एवं ग्वालियर में 161 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 134 नये मामले भोपाल जिले में आए हैं, जबकि इंदौर में 89, जबलपुर में 46, रीवा में 33 एवं ग्वालियर में 38 नये मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,71,359 संक्रमितों में से अब तक 1,59,479 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,929 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 1,024 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Related Articles

Back to top button