Main Slideदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेश

एक रैली में मध्य प्रदेश के सीएम बोले- चुनाव में कांग्रेस के मुद्दे हैं, भूखा-नंगा कलाकार है शिवराज :-

नोएडा सेक्टर-58 में रहने वाले एक व्यक्ति ने 29 अक्टूबर की रात ऑनलाइन द्वारा सेक्टर-62 के एक बड़े रेस्टोरेंट से शाखाहरी खाना मंगाया। लेकिन उसे मांसाहारी खाना भेज दिया गया। इस व्यक्ति ने रेस्टोरेंट पर मांसाहारी बिरयानी डिलीवरी करने का आरोप लगाया है। वहीं अब व्यक्ति की मांग है कि ऐसे रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई हो और इनका लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए।

CM Shivraj singh chauhan set targets for Atmanirbhar Madhya Pradesh

दरअसल सेक्टर-58 निवासी मांगेराम ने गुरुवार रात करीब 10 बजे सेक्टर-62 स्थित एक रेस्टोरेंट से शाकाहारी थाली का आर्डर दिया था। जिसके बाद वो उस आर्डर को अपने बच्चों को दे कर दूसरे काम मे व्यस्त हो गए, लेकिन थोड़ी देर बाद जब वो अपने बच्चों के पास आए तो उन्होंने खाने के साथ आई मांसाहारी बिरयानी को देखा। यह देख कर वह स्तबद्ध हो गए। हालांकि उनका कहना है कि मेरे बच्चों ने वो भूलचूक में खा भी लिया और उनके परिवार में पिछले 30 सालों से किसी तरह का कोई मांसाहारी खाना न तो बना है ना ही किसी ने खाया है।

Related Articles

Back to top button