बॉलीवुड के किंग खान आज माना रहे है अपना 55वां जन्मदिन, फैंस डोनेट करेंगे साढ़े 5 हजार कोविड किट
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का आज जन्मदिन है। आज वह 55 साल के हो रहे हैं। ऐसे में अपने जन्मदिन पर हर साल शाहरुख कुछ ना कुछ ख़ास करते हैं। वहीँ उनके फैंस भी उनके जन्मदिन पर कुछ ख़ास करते हैं और जमकर सुर्ख़ियों में आ जाते हैं। अब हाल ही में शाहरुख़ के एक फैन ग्रुप ने 5555 कोविड किट्स डोनेट करने का ऐलान कर डाला है।
आप देख सकते हैं शाहरुख के फैनक्लब ने इस डोनेशन के बारे में ट्वीट किया है। इस ट्वीट को देखा जाए तो इसके मुताबिक, शाहरुख के फैंस ने जरुरतमंदों के लिए कोविड किट तैयार किए हैं। इसमें 5555 मास्क, सैनिटाइजर और खाना शामिल है। आप देख सकते हैं फैनक्लब ने इसकी फोटो भी शेयर की है जो बेहतरीन है। आप जानते ही होंगे कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के समय कोविड किट लोगों की सबसे बड़ी आवश्यकता है। अब इस खबर को जानने के बाद फैंस इस काम को सराहनीय बता रहे हैं। वैसे इस बार शाहरुख ने फैंस से उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठा ना होने के लिए भी कहा है।
https://twitter.com/SRKUniverse/status/1322950944229711872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1322950944229711872%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fsrks-fans-mark-his-birthday-with-noble-gestures-donate-5555-covid-kits-sc87-nu612-ta612-1410554-1.html
आप सभी को हम यह भी बता दें शाहरुख इस वक्त दुबई में अपनी आईपीएल टीम की हौसला अफजाई के लिए मौजूद हैं। बीते रविवार के मैच में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेम में शामिल रहने के मौके को बरकरार रखते हुए पहले ही शाहरुख को तोहफा दे दिया है जो बेहतरीन रहा है।
Here are the Covid Kits prepared by us that we'll be distributing to those in need. We'll be distributing 5555 Covid kits which will include 5555 masks & sanitizers, and meals on the occasion of the 55th Birthday of King Khan ❤️ #HappyBirthdaySRK pic.twitter.com/aTKqaVXBcf
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 1, 2020