व्यापार

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 139 अंक नीचे, रिलायंस के शेयर में आई इतनी की गिरावट

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 139 अंक से अधिक नीचे आ गया। विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती आधे घंटे में ही करीब 473 अंक ऊपर-नीचे हुआ। बाद में यह 139.36 अंक या 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 39,474.71 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.85 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 11,600.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत नीचे आ गया।

एचसीएल टेक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयर करीब पांच प्रतिशत के लाभ में थे।

Related Articles

Back to top button