Main Slideउत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर

टूंडला विधानसभा उपचुनाव में मतदान होगा कल:-

फिरोजाबाद/टूंडला। जनपद की विधानसभा टूंडला में उपचुनाव मंगलवार को है। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम चंद्रविजय सिंह और एसएसपी सचिंद्र पटेल की ओर से संयुक्त ब्रीफिंग कर ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

रविवार को दोनों अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जितने भी बूथ हैं, सभी अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्पक्षता के साथ निभाएं। साथ ही कोविड का बचाव करते हुए सभी सेनेटाइजर, मास्क का प्रयोग करें। बूथो पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते रहें। संदिग्ध दिखने वाले लोगों से तत्काल पूछताछ कर उच्चाधिकारियो को जानकारी दें। इस दौरान सीडीओ नेहा जैन, एडीएम आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, एसपी देहात राजेश कुमार, एसपी सिटी मुकेशचन्द्र मिश्र, सभी सíकल के सीओ मौजूद रहे।

विधानसभा उपचुनाव को लेकर सात उम्मीदवारों ने किया नामांकन

टूंडला विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं चाक चैबन्द सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक-03, सेक्टर मजिस्ट्रेट-37, जोनल मजिस्ट्रेट-06, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट-03, सुपर जोनल पुलिस अधिकारी-03, जोनल पुलिस अधिकारी-06, पुलिस उपाधीक्षक -09, निरीक्षक-6, उपनिरीक्षक-259, मुख्य आरक्षी-109, आरक्षी-1582, होमगार्ड-1722, सीएपीएफ-03 कम्पनी, 01 कम्पनी पीएसी, थाना मोबाइल-7, क्यूआरटी मोबाइल-14, क्लस्टर मोबाइल-44, सेक्टर पुलिस अधिकारी मोबाइल-37, जोनल मोबाइल-06 का गठन किया गया है जो लगातार मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर शान्ति, कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे।

विधानसभा क्षेत्र में 30 नाके

45 पिकेट,

09 टीम एफएसटी

09 टीम एसएसटी एवं डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स भी लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button