दिल्ली एनसीआरप्रदेश

दिल्ली में जल्द ही अंतरराज्यीय बस सेवा होगी शुरू, सरकार आज कर सकती है ऐलान

देश की राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां आइएसबीटी से जल्द ही अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू होगी। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। दिल्ली सरकार के मंत्रि समूह द्वारा इस पर सोमवार को फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि मंगलवार या बुधवार से यह सेवा शुरू हो सकती है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ये तीनों आइएसबीटी पिछले 7 माह से बंद हैं। बस सेवा शुरू करने के संबंध में दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉरपोरेशन ने एसओपी (स्टैंर्डड ऑपरेटिग प्रोसीजर) जारी कर दी है। बिना कोरोना लक्षण वाले यात्रियों को ही बस अड्डे में प्रवेश मिलेगा व अंतरराज्यीय बसों में बैठने की अनुमति मिलेगी। बस अड्डे पर बसों को भी सैनिटाइज किया जाएगा।

ये हो सकती है गाइडलाइन

  • कोरोना के पूर्व में चलने वाली कुल बसों की तुलना में 50 फीसद बसों को चलने की अनुमति होगी।
  • अंतरराज्यीय बस अड्डे में 2015 मॉडल या इसके बाद निर्मित बसों को ही प्रवेश की इजाजत होगी।
  • कुछ दिनों बाद सिर्फ सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों को प्रवेश की इजाजत मिलेगी, इसके लिए बस ऑपरेटर को तैयारी करनी होगी।
  • बसों के स्टाफ-ड्राइवर, कंडक्टर व हेल्पर की थर्मल जांच की जाएगी।
  • तीनों आइएसबीटी परिसर में तंबाकू व गुटखा पर प्रतिबंध होगा।
  • एसओपी में प्रावधान किया गया है कि सभी यात्री व बस स्टाफ को मास्क या फेस मास्क का प्रयोग करना होगा।
  • यात्रा के दौरान बस अड्डों पर शारीरिक दूरी के नियमों को मानना होगा।

वहीं, दिल्ली-काठमांडू बस सेवा के भी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। कोरोना के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह में बस सेवाएं बंद कर दी गई थीं। पहले दिल्ली से पाकिस्तान के लाहौर के लिए भी चलती थी बस, लेकिन पाकिस्तान से रिश्ते खराब हो जाने के बाद यह बस सेवा बंद हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button