प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 16,83,775 तक पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सामने आये 5,369 नए मरीज

महाराष्ट्र में 5,369 नए मरीज सामने आने के बाद राज्‍य में 113 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 3,726 नए मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,83,775 तक पहुंच चुका है और 44,024 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। राज्‍य में कुल 1,25,109 मरीज सक्रिय बताए गए हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6,190 नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 16,72,858 तक पहुंच गयी थी और 127 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। शुक्रवार तक कुल 15,03,050 संक्रमित इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में रिकवरी दर 89.85 प्रतिशत बताई गई है।

महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 5,902 नए मामले सामने आए और 156 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 7,883 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में वीरवार को संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,66,668 तक पहुंच गया था जिसमें से कुल 14,94,809 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे। वीरवार तक कुल 43,710 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी। राज्‍य में कुल 1,27,603 मरीज सक्रिय थे।

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 6,738 नए मरीज सामने आए जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,60,766 तक पहुंच गया था। बुधवार को इस राज्‍य में कोरोना महामारी के कारण 91 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 43,554 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है जबकि 14,86,926 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। बुधवार तक 1,29,746 मरीज सक्रिय बताये गये थे। वहीं बुधवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आए और 31 की मौत दर्ज की गई। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,54,242 तक पहुंच गया था।

Related Articles

Back to top button