उत्तराखंडप्रदेश

हाईवे पर लीड लगाकर कार ड्राइव करना भारी पड़ा, सामने से आ रहे वाहन से हुई जोरदार भिडंत

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कान में लीड लगाकर कार ड्राइव करना चालक को भारी पड़ गया। हाईवे से ध्यान हटते ही वाहन दूसरे वाहन से जा टकराया। संयोगवश दोनों वाहनों में सवार करीब सात यात्री बाल-बाल बच गए। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

अल्टो वाहन चालक देवलचौड़, हल्द्वानी निवासी दीवान सिंह तीन यात्रियों को लेकर अपने वाहन यूके 04 टीए 5805 से रानीखेत की ओर रवाना हुआ। दीवान सिंह के अनुसार वह रातीघाट के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहा वाहन चालक पवन कान पर लीड लगा रहा था। हाईवे से ध्यान हटते ही वह अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।

पवन का वाहन दीवान सिंह के वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चीख पुकार मच गई। इस दौरान जाम भी लग गया। बमुश्किल दोनों वाहनों में सवार करीब सात लोगों को वाहनों से बाहर निकाला गया। संयोगवश किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

Back to top button