मुंबई पुलिस ने HC को बताया, सुशांत की बहनों के खिलाफ FIR दर्ज करने का कारण
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajpoot) मामले में मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाइकोर्ट (Bombay Highcourt) को बताया कि दिवंगत सुशांत सिंह की बहनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए वे बाध्य थे। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी, दर्ज की गई एफआइआर में अपराध होने का खुलासा हुआ था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अदालत में सोमवार को एक शपथ पत्र दायर किया था, जिसमें सुशांत राजपूत की बहनों- प्रियंका सिंह (Priyanka singh) और मीतू सिंह (Meetu Singh) की याचिका खारिज करने का अनुरोध किया गया था।
राजपूत की बहनों ने कथित धोखाधड़ी और अपने भाई सुशांत के लिए दवाइयों का फर्जी पर्चा बनाने को लेकर दर्ज एफआइआर को खारिज करने का अनुरोध किया थी। ज्ञात हो कि बांद्रा पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से शिकायत मिलने के बाद यहां सितंबर में राजपूत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।
बांद्रा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक निखिल कापसे द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि राजपूत की बहनों के खिलाफ एफआइआर दायर कर पुलिस सीबीआइ द्वारा की जा रही जांच को ‘प्रभावित करने या पटरी से उतारने का प्रयास नहीं कर रही है।’ हलफनामे में इन आरोपों से भी इनकार किया गया है कि पुलिस याचिकाकर्ताओं या किसी मृतक व्यक्ति की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
हलफनामे में कहा गया है कि सुशांत की बहन प्रियंका एवं मीतू के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने वाली रिया चक्रवर्ती द्वारा उपलब्ध जानकारी के आधार पर दर्ज की गई थी, जिसमें अपराध होने का खुलासा हुआ था।’ इस हलफनामे में दावा किया गया कि शिकायतकर्ता अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के अनुसार, याचिकाकर्ता ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मदद से फर्जी मेडिकल पर्चा भेजा जिसमें राजपूत को घबराहट दूर करने वाली दवाइयां देने की बात की गई थी।