Main Slideदेशबड़ी खबर
देहरादून: यमुना में डूबे युवक का नहीं मिला सुराग :-

कटापत्थर में यमुना में डूबकर लापता हुए भाऊवाला देहरादून के युवक की तलाश में एसडीआरएफ ने नदी में सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन युवक का सुराग नहीं मिल पाया है।
सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला निवासी आनंद वैद्य 20 पुत्र विपिन एक नवंबर को दो महिला मित्रों के साथ पिकनिक मनाने के लिए विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के कटापत्थर में आया था। जहां पर वह नहाते समय आनंद यमुना के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया था। सोमवार को कोतवाल राजीव रौथाण व एसएसआइ रामनरेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम से सर्च अभियान चलाया। सुबह करीब साढ़े पांच बजे से शाम छह बजे तक यह अभियान चला। इस दौरान घटनास्थल कटापत्थर, डुमेट, कालसी यमुना पुल तक डूबे युवक को तलाशा गया। एसएसआई के अनुसार सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।