Main Slideबड़ी खबरविदेश

विएन्ना ‘टेरर अटैक : ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुई गोलीबारी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा- हम झुकेंगे नहीं :-

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि उनका देश और फ्रांसीसी नागरिक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुई गोलीबारी के बाद ऑस्ट्रियाई लोगों के दुख की घड़ी में साथ हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि “हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे किसके साथ लड़ रहे हैं. हम झुकेंगे नहीं |

French President Emmanuel Macron on NATO

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैक्रों ने सोमवार को ट्वीट किया, ” फ्रांस के बाद, हमारे एक मित्र देश पर हमला हुआ है. यह हमारा यूरोप है. हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे किससे लड़ रहे हैं. हम झुकेंगे नहीं.” इससे पहले सोमवार शाम को मध्य वियना में कई स्थानों पर गोलीबारी हुई. ऑस्ट्रियाई गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा कि गोलीबारी आतंकवादी हमला मालूम पड़ता है |

France attack: Church sexton had throat slit while preparing for Mass - The  Economic Times

गोलीबारी में सात लोग मारे गए हैं. फ्रांस के दक्षिणी शहर नीस के नॉट्रेडेम बेसिलिका में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों के मारे जाने के बाद से फ्रांस आतंकी घटनाओं को लेकर हाई अलर्ट पर है. 16 अक्टूबर को, पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक मिडिल स्कूल के बाहर इतिहास के एक शिक्षक की सिर काटकर हत्या कर दी गई थी |

Related Articles

Back to top button