कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूरों के अलग-अलग राज्यों से उत्तर प्रदेश और बिहार लौटने का वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने मज़दूरों की मदद की.
राहुल गांधी ने करीब चार मिनट 21 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूरों के देश के अलग-अलग राज्यों से यूपी-बिहार लौटने से जुड़ी खबरें हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा जब लाखों मज़दूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-यूपी की ओर भूखे, प्यासे पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकारी ने ये शर्मनाक बर्बरता की. कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के ख़िलाफ़ मज़दूर भाइयों की मदद की. यही सच है.
जब लाखों मज़दूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-यूपी की ओर भूखे, प्यासे पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकारी ने ये शर्मनाक बर्बरता की।
कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के ख़िलाफ़ मज़दूर भाइयों की मदद की।
यही सच है। pic.twitter.com/jP5zrMqu6n
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 4, 2020
आपको बता दें कि बिहार चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर हमला कर रहे हैं. राहुल अपनी चुनावी सभाओं में भी बिहार के सीएम पर निशाना साधते नज़र आए हैं.
आज की जन सभाओं में बिहार ने एक बार फिर अपने जज़्बे से ये साफ़ कर दिया है कि झूठ और कुशासन अब और नहीं। चाहे नौजवान हों, बुज़ुर्ग या माताएँ-बहनें, सबके चेहरे पर एक बेहतर कल की आशा थी।
आप इतनी भारी संख्या में हमसे मिलने आए, इसके लिए धन्यवाद। pic.twitter.com/uLCLQzy1Ri
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 3, 2020
इससे पहले राहुल गांधी ने बीते रोज़ अपनी रैलियों की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा आज की जन सभाओं में बिहार ने एक बार फिर अपने जज़्बे से ये साफ़ कर दिया है कि झूठ और कुशासन अब और नहीं. चाहे नौजवान हों, बुज़ुर्ग या माताएं-बहनें, सबके चेहरे पर एक बेहतर कल की आशा थी. आप इतनी भारी संख्या में हमसे मिलने आए, इसके लिए धन्यवाद.